राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः रॉबर्ट वाड्रा ने ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट पर पेश की अकीदत - विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह

अजमेर में मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा अजमेर पहुंचे. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजरी दी. साथ ही फूल और मखमली चादर पेश की.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, Robert Vadra,ajmer latest news
रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह

By

Published : Dec 3, 2019, 4:47 PM IST

अजमेर. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को अजमेर पहुंचे. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देकर पवित्र मजार पर अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश कर देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी.

रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह

बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा की दरगाह पहुंचने से पहले पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी वहां मौजूद रहे. यहां दरगाह के अंजुमन सदस्यों की ओर से वादा का बुलंद दरवाजे पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद खादिम ने वाड्रा को जियारत करवाकर उन्हें तबर्रुक भेंट किया. यहां उनकी दरगाह जियारत के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. वहीं उनके निजी गार्ड बिल्डो साइड करने में लगे रहे.

मीडिया से बातचीत करने के दौरान वाड्रा ने कहा कि दरगाह कर उनको बहुत सुकून महसूस हुआ है. वहीं, परिवार के साथ ही देश के लिए भी उन्होंने दुआ मांगी. अगली बार वह अपने परिवार के साथ दरगाह आएंगे और जियारत करेंगे.

पढ़ें- अजमेर: टाटा पॉवर की केबल चोरी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश की सरकार तो महिलाओं को सुरक्षित नहीं रख पा रही है. ऐसे में आमजन को ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ कदम उठाने पड़ेंगे. वहीं, वाड्रा ने दरगाह शरीफ में राजनीतिक सवालों पर बयान देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details