अजमेर. जिले के रामगंज थाना पुलिस ने तारागढ़ रोड से टाटा पावर के अंडरग्राउंड केबल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इस मामले में थानाप्रभारी गोमाराम ने बताया कि 29 नवंबर को पुरानी चुंगी तारागढ़ रोड से टाटा पावर के अंडरग्राउंड केबल तार की चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि संदिग्ध आरोपी के बार में मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप में दो युवक की ओर से फाटक के समीप बिजली के केबल तार बेचने की फिराक में है.
वहीं सूचना पर दबिश देकर पिकअप सहित दोनों युवकों को धर दबोचा गया. बताया जा रहा है कि पिकअप की तलाशी में बिजली की केबल तार पाया गया. जिसके बारे में दस्तावेज मांगने पर बिल नहीं दिखा पाए. उसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- जैन मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा, मंदिर का कर्मचारी ही निकला चोर
वहीं पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान नागौर पिलवा भवाल निवासी कैलाश माली बताया है और अलवर गेट रेलवे लाइन के पास शिव विहार निवासी दीपक बताया है. इसके बाद पुलिस ने पिकअप से 26 मीटर केबल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत 26 हजार बताई जा रही है.