अजमेर.मांगलियावास सराधना हाईवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. हाईवे पर सामने से आ रहे डंपर ने पिकअप और कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की कार और पिकअप दोनों उछलकर बगल के खाई में जा गिरे, डंपर कार पर जाकर गिरी. हादसे में पिकअप, कार चालक और एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए.
अजमेर के मांगलियावास सराधना हाईवे पर सड़क हादसा, महिला समेत 3 घायल
अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में बुधवार के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. डंपर चालक ने पिकअप और कार में टक्कर मार दी जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन और तीन जेसीबी के जरिए घायलों को कार से बाहर निकाला. उसके बाद अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं कार चालक के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह उनका बेटा अपने ऑफिस की एक कलीग को लेकर जा रहा था. तभी उनके पास फोन आया कि उनके बेटे की कार का डंपर से एक्सीडेंट हो गया. ऐसे में वह मौके पर पहुंचे और घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया.
मांगलियावास थाना के एएसआई सोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्यावर की तरफ से एक डंपर अजमेर की तरफ जा रहा था. अजमेर की तरफ से एक पिकअप और एक कार ब्यावर रोड की ओर जा रही थी. तभी डंपर का बैलेंस बिगड़ गया और उसने पिकअप को टक्कर मारी. उसके बाद पीछे से आ रही कार पर भी टक्कर दे मारी. इससे पिकअप और कार दोनों खाई में जा गिरी. पुलिस ने हाईवे से दोनों गाड़ियों को हटाकर यातायात शुरू करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी.