अजमेर. जिले में प्रथम चरण के मतदान के लिए तैयारीयां पूरी हो चुकी हैं. 102 सरपंच पद और 1307 वार्ड पंचों के लिए 422 मतदान केंद्रों पर 17 जनवरी को सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद मतगणना पूरी कर परिणाम घोषित किए जाएंगे.
प्रथम चरण के मतदान की तैयारियां पूरी मतदान के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं इन ग्राम पंचायतों में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को भी चिन्हित किया गया है. इसके अलावा मतदान की गोपनीयता भंग नहीं हो इसके लिए मतदाता मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे.
पढ़ें- Exclusive : लोकसभा स्पीकर पर कांग्रेस विधायक का तंज, उनकी पत्नी को जेकेलोन अस्पताल में नियुक्त करने के लिए लिखा पत्र
जिले में पीसांगन पंचायत समिति में 24 सरपंच एवं 264 वार्ड पंच, जवाजा पंचायत समिति में 46 सरपंच पद और 396 वार्ड पंच, भिनाय में 25 सरपंच पद और 271 वार्ड पंच, श्रीनगर में 7 पद सरपंच एवं 87 वार्ड पंच के पदों के लिए मतदान होंगे. पूर्व में प्रथम चरण के लिए नवगठित अजमेर ग्रामीण पंचायत के 32 सरपंच पद एवं 332 वार्ड पंचों के लिए चुनाव स्थगित किए गए थे.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश शर्मा ने बताया कि सरपंच के लिए मतदान एवं एवं वार्ड पंचों के लिए मतदान बैलेट पेपर से होंगे.