अजमेर. शहर में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डाक विभाग में फर्जीवाड़ा करने का एक मामला सामने आया है. इस मामले में डाक विभाग ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए एक वृद्ध महिला के 30 खाते खोल डाले. विभाग के कर्मचारियों ने वृद्ध महिला की एफडी पूरी होने पर महिला के पैसे सेविंग खाते में डालने की बजाए उसके 30 खाते खोल डाले.
डाक विभाग ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए बुजुर्ग महिला के 30 खाते खोल दिए - ajmer
शहर में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डाक विभाग में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है.
आपको बता दें कि जेएलएन अस्पताल से सेवानिवृत्त करीब 70 वर्षीय नर्स कंचन देवी उम्र के इस पड़ाव में अपनी जमा पूंजी के सहारे जीवन काट रही थी. मगर गत वर्ष डाक विभाग ने उसकी जिंदगी में परेशानी खड़ी कर दी. 30000 रुपए की एफडी की अवधि पूरी होने पर बुजुर्ग महिलाकंचन देवी अपनी रकम को डाक विभाग के सेविंग खाते में डलवाने कलेक्ट्रेट स्थित डाकघर पहुंची. तब जाकर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
डाकघर की प्रभारी गरिमा ने बताया कि वृद्ध महिला की 30 पासबुक कैसे बन गई.यह उन्हें भी नहीं पता.उनसे पहले डाक कर्मी ने वृद्धा से सहमति लेकर ही उनकी 30 खाते खोले होंगे.