राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः पंचायत सहायकों की मानदेय बढ़ाने और नियमित करने की मांग, ज्ञापन सौंपा

पंचायत सहायकों ने जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार से मानदेय बढ़ाने और उन्हें नियमित करने की मांग की है.

पंचायत सहायक, ajmer news,
पंचायत सहायकों की नियमित करने की मांग

By

Published : Feb 7, 2020, 2:29 PM IST

अजमेर.पंचायत सहायकों का कहना है, कि उन्हें मनरेगा श्रमिक से भी कम मानदेय मिलता है. जिस कारण आर्थिक तंगी की वजह से राज्य में करीब 70 पंचायत सहायक आत्महत्या कर चुके हैं.

पंचायत सहायकों की नियमित करने की मांग

पंचायत सहायकों ने बताया, कि कई सालों तक उन्होंने विद्यार्थी मित्र के रूप में अपनी सेवाएं दीं. उसके बाद पूर्व वसुंधरा सरकार ने उन्हें पंचायत सहायक के रूप में लगाया था. पूर्व वसुंधरा सरकार ने उनका मानदेय नहीं बढ़ाया और ना ही उन्हें नियमित किया. वहीं सरकार में आने से पहले कांग्रेस ने सरकार आने पर 90 दिन में उन्हें नियमित करने का वादा किया था, लेकिन गहलोत सरकार भी अपना वादा नहीं निभा रही है.

पढ़ें. मंत्री मेघवाल ने अधिकारियों की ली बैठक, बजट का पैसा खर्च नहीं होने पर अधिकारियों को लगाई लताड़

उन्होंने बताया, कि मानदेय की वजह से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक तंगी की वजह से उनमें तनाव व्याप्त है. पारिवारिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पाने से उनकी मनोदशा भी ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा, कि पंचायत सहायक पद पर लगे सभी लोग उच्च शिक्षा प्राप्त हैं. सरकार अपना वादा पूरा करे और नियमित कर उनके मानदेय को बढ़ाए .

ABOUT THE AUTHOR

...view details