नसीराबाद (अजमेर). रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद की ओर से संचालित ओपन एयर जिम का शुभारंभ गत 24 जनवरी को किया गया था. यह जिम सरदार वल्लभ भाई पटेल उधान में संचालित की जा रही थी. लेकिन, उद्घाटन के डेढ़ माह बाद ही जिम में लगाए गए कुछ उपकरण उचित रखरखाव न होने के कारण उखड़ गए.
हालांकि, कुछ उपकरणों के टूट जाने के बाद परिषद ने उन्हें एक ओर रखवा दिया है. वहीं, जिम में लगे बोर्ड्स में लिखा है कि 'आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं'. लेकिन सीसीटीवी कैमरा ही पूरे परिसर में कहीं नजर नहीं आया. एयु फाईनेंस बैंक की स्थानीय शाखा के आर्थिक सहयोग से ओपन जिम का शुभारंभ किया गया था. जिम में हर आयु वर्ग के लोगों के लिए उपकरण लगाए गए थे. जिनके रखरखाव का दायित्व भी उक्त निजी बैंक का था.