राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शुभारंभ के डेढ़ माह बाद ही टूट गए ओपन एयर जिम के उपकरण - अजमेर खबर

अजमेर के नसीराबाद में स्थानीय निकाय छावनी परिषद की ओर से संचालित ओपन एयर जिम के उपकरण उद्घाटन के डेढ़ माह बाद ही टूटकर उखड़े मिले. जिम्मेदार बैंक मामले पर कुछ भी कहने से कतराता नजर आया.

ओपन एयर जिम, Open air gym
टूट गए जिम के उपकरण

By

Published : Mar 13, 2020, 1:14 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद की ओर से संचालित ओपन एयर जिम का शुभारंभ गत 24 जनवरी को किया गया था. यह जिम सरदार वल्लभ भाई पटेल उधान में संचालित की जा रही थी. लेकिन, उद्घाटन के डेढ़ माह बाद ही जिम में लगाए गए कुछ उपकरण उचित रखरखाव न होने के कारण उखड़ गए.

टूट गए ओपन एयर जिम के उपकरण

हालांकि, कुछ उपकरणों के टूट जाने के बाद परिषद ने उन्हें एक ओर रखवा दिया है. वहीं, जिम में लगे बोर्ड्स में लिखा है कि 'आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं'. लेकिन सीसीटीवी कैमरा ही पूरे परिसर में कहीं नजर नहीं आया. एयु फाईनेंस बैंक की स्थानीय शाखा के आर्थिक सहयोग से ओपन जिम का शुभारंभ किया गया था. जिम में हर आयु वर्ग के लोगों के लिए उपकरण लगाए गए थे. जिनके रखरखाव का दायित्व भी उक्त निजी बैंक का था.

पढ़ें:यूथ कांग्रेस में संघर्ष करने का नतीजा है कि पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दियाः नीरज डांगी

इस बारे में ईटीवी भारत की टीम जब कस्बे के सुभाष गंज में स्थित बैंक की शाखा पर जानकारी लेने पहुंची तो, बैंक प्रबन्धन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से कतराने लगा. वहीं बैंक से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उपकरणों के टूट जाने की जानकारी उन्हें छावनी परिषद से मिल गई है. जिसके लिए उन्होंने जिस कम्पनी से उपकरण मंगवाए थे, उन्हें ठीक करने की हिदायत दे दी है. जल्द ही टूटे उपकरणों को दुरुस्त करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details