राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बघेरा में यूनिक ग्रेनाइट्स के मुनीम और श्रमिकों से पिस्टल के दम पर लूट, बोलेरो से आए थे 8 बदमाश

अजमेर के बघेरा में यूनीक ग्रेनाइट माइंस पर बोलेरो सवार 8 बदमाशों ने हवाई फायरिंग करने के साथ मुनीम और लेबरों से मारपीट की और साढ़े तीन लाख रुपये लूटकर भाग गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

By

Published : Jun 29, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 9:10 PM IST

अजमेर में लूट,  यूनीक ग्रेनाइट माइंस, robbery in ajmer,  Unique Granite Mines,  firing,  Baghera Ajmer News
अजमेर में लूट

बघेरा(अजमेर). बघेरा में यूनीक माइंस पर मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े बदमाशों ने मुनीम और अन्य श्रमिकों के साथ मारपीट करने के साथ फायरिंग भी की. लुटेरों ने मुनीम सुनील और श्रमिकों से पिस्टल के दम पर करीब 3 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बोलेरो से आए थे बदमाश

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को बघेरा में यूनीक ग्रेनाइट माइंस पर एक बिना नम्बर की बोलेरो गाड़ी में करीब 8 लोग पिस्टल से लैस होकर आए और माइंस पर आकर दहशत फैला दी. इससे मुनीम और श्रमिक घबरा गए. फायर के बदमाशों ने मुनीम और श्रमिकों के साथ मारपीट की और करीब साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए. जाते-जाते लुटेरों ने श्रमिकों को यंहा काम नहीं करने को लेकर भी धमकाया.

पढ़ें:अलवर: घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गला रेत कर हत्या...जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी मिलते ही बघेरा चौकी इंचार्ज महेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे और अपने उच्च अधिकारियों की जानकारी दी. सूचना पर एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा, केकडी पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह ,सीआई सुधीर उपाध्याय मय जाप्ते के साथ पहुंचे और गहन अनुसंधान शुरू कर किया. बघेरा में यूनिक ग्रेनाइट माइंस पर इस प्रकार की घटना होने पर अलग-अलग पुलिस की टीमें गठित कर लुटेरों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है तथा अजमेर और टोंक जिले में नाकाबंदी कराई गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details