राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डेढ़ दशक बीत गया, अजमेर में इंदिरा गांधी की प्रतिमा को आज भी अनावरण के लिए किसी 'अपने' का इंतजार - Indira Gandhi statue unveiled yet

अजमेर में स्टेशन रोड पर इंदिरा गांधी स्मारक बने डेढ़ दशक से अधिक समय बीत गया है. उस समय से ही तत्कालीन यूआईटी के अजमेर विकास प्राधिकरण बनने तक पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी की कपड़े में लिपटी प्रतिमा का अब तक अनावरण नहीं हो पाया है.

अजमेर न्यूज, इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण, अजमेर लेटेस्ट न्यूज, ajmer news, ajmer latest news

By

Published : Oct 11, 2019, 2:03 PM IST

अजमेर.करीब डेढ़ दशक से शहर के स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा को अनावरण का इंतजार है. दरअसल, यहां इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण गांधी परिवार के किसी सदस्य की ओर से ही होना है. यही वजह है कि डेढ़ दशक बीत गया, लेकिन आज भी इंदिरा गांधी की प्रतिमा कपड़ों में लिपटी हुई अनावरण के लिए किसी अपने का इंतजार कर रही है.

इंदिरा गांधी की प्रतिमा का नहीं हो पाया अनावरण

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने डेढ़ साल पहले प्रतिमा को अजमेर विकास प्राधिकरण से निकलवाकर उसकी सही जगह पर लगवा तो दिया, लेकिन उसका अनावरण नहीं करवा सके. जिसके चलते आज भी प्रतिमा कपड़े में लिपटी हुई है.

पढे़ं- डूंगरपुरः बकाया छात्रवृत्ति को लेकर विद्यार्थियों ने समाज कल्याण ऑफिस का किया घेराव

बीते डेढ़ दशक में गांधी परिवार से राहुल गांधी 2 बार अजमेर आ चुके हैं. मगर प्रतिमा का अनावरण नहीं हो सका. अब जब महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस की अहिंसा पदयात्रा निकल रही थी तो आम कांग्रेसी कपड़े में लिपटी प्रतिमा को बेबसी से देख रहे थे. इंदिरा गांधी की प्रतिमा के अनावरण को लेकर जब जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया से पूछा गया तो उन्होंने दावा किया है कि निकाय चुनाव के बाद अनावरण करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details