राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या प्रकरण, Police ने 60 घंटे में Pocso Court में पेश किया चालान

पुष्कर में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 60 घंटे में शुक्रवार को पॉक्सो न्यायलय में चालान पेश कर दिया है. आरोपी ने परिचित होने का फायदा उठाते हुए यह कूकृत्य किया है.

पुष्कर में रेप,  पॉक्सो कोर्ट,  अजमेर रेप,  नाबालिग से दुष्कर्म, पुष्कर समाचार, rape in pushkar,  poxo court,  Ajmer Rape,  rape with minor, pushkar news
Pocso Court में पेश किया चालान

By

Published : Jun 25, 2021, 4:39 PM IST

(पुष्कर) अजमेर. पुष्कर थाना क्षेत्र में 11 साल की बालिका की बलात्कार के बाद हत्या करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को पॉक्सो न्यायलय में 60 घंटे में चालान पेश कर दिया है. आरोपी ने जान पहचान के होने का फायदा उठाते हुए यह कूकृत्य किया है. पुलिस ने मामले में 27 लोगों को गवाह बनाया है.

विशिष्ट लोक अभियोजक रूपेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि न्यायाधीश राजस्थान गुप्ता के सामने पुष्कर थाना पुलिस की ओर से चालान पेश किया गया. इसमें आरोपी की ओर से पहचान का फायदा उठाकर पीड़िता को पहाड़ियों पर ले जाने और वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. पुलिस ने इसमें गंभीरता दिखाते हुए 60 घंटे में चालान पेश कर दिया है. वहीं 27 गवाह भी बनाए गए.

Pocso Court में पेश किया चालान

पढ़ें:अजमेरः 11 वर्षीय मासूम का हत्यारा हुआ गिरफ्तार, पत्थरों से कुचलकर की थी हत्या

अजमेर ग्रामीण डीएसपी पार्थ शर्मा ने बताया कि 11 साल की बच्ची को पड़ोस के ही सुंदर और सुरेंद्र रावत ने दुष्कर्म के बाद मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में पुलिस ने 60 घंटे में चालान पेश कर दिया है और केस ऑफिसर स्कीम के तहत इसकी पैरवी करवाई जाएगी.

पढ़ें:अजमेर: 11 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

परिचित था आरोपी

विशिष्ट लोक अभियोजक रूपेंद्र परिहार ने इस पूरे मामले में बताया कि आरोपी पीड़िता के परिवार का ही था. इस बात का फायदा उठाकर वह बकरियां चराने गई पीड़िता को अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद अपनी पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने पीड़िता के सर पर पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस की ओर से शुक्रवार को पोस्को न्यायालय 2 में चार्जशीट पेश की गई है.

क्या है पूरा मामला

पुष्कर के निकट स्थित एक गांव की पहाड़ियों में 22 जून मंगलवार की सुबह 11 साल की बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था. परिजनों ने बताया कि सोमवार रात से वो बालिका की तलाश कर रहे थे. सोमवार को बालिका बैद्यनाथ महादेव मंदिर के पास पहाड़ी क्षेत्र में बकरियां चराने गई थी. देर रात हो जाने के बाद भी जब बालिका घर नहीं लौटी तो परिजनों ने पुष्कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बालिका की तलाश शुरू कर दी. गांव की पहाड़ी पर विक्षिप्त हालत में मासूम का शव मिला. पोस्टमार्टम में सामने आया कि मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details