अजमेर. नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी रूपा राम चौधरी ने बताया कि आयुक्त डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर समस्त स्वास्थ निरीक्षकों को कचरा फैंकने वालों के खिलाफ टास्क दिया गया है. चौधरी ने बताया कि घर से बाहर कचरा फेंका जाता है तो 200 रुपए जुर्माना लिया जाएगा.वहीं दुकानदारों से 750 रुपए और होटल संचालकों से 2 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा. सड़क पर आवारा पशुओं को छोड़ने और गंदगी फैलाने वालों के उपर पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा और प्लास्टिक का उपयोग करने पर आवासीय क्षेत्र में सौ रुपए और दीवारों की सुंदरता को खराब करने पर व्यवसायिक गतिविधि में दो हजार रुपए की वसूल की जाएगी.
चौधरी ने बताया कि इसके इसके अलावा प्लास्टिक और कचरा जलाने पर आवासीय क्षेत्र में 500 रुपये जुर्माना देना होगा. वहीं बिना स्वीकृति के रोड कट करने पर व्यवसायिक क्षेत्र में 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर निगम सफाई के मामले में रैंकिंग सुधारने का पुर जोर प्रयास कर रहा है. इसके तहत ही सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना भी निर्धारित किया गया. चौधरी ने बताया कि शास्त्र के तहत सप्ताह भर अलग-अलग दिन विशेष नजर रखी जाएगी. सोमवार को होटल रेस्टोरेंट की ओर से कचरा फेंकने एवं प्लास्टिक का उपयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी.