अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते इसबार सावन के पहले सोमवार को शिवालय सूने रहे. वहीं, तेज बारिश ने अजमेर वासियों को भिगो दिया. तेज गर्मी और उमस से शहरवासी काफी समय से परेशान थे और बारिश का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद इंद्र देवता ने सावन के पहले सोमवार पर लोगों को गर्मी से राहत दी. लगभग 1 घंटे से ज्यादा बारिश पर निचले इलाकों में पानी भर गया. इसके साथ ही कहीं सड़क पर बने गड्ढों में भी पानी भरने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
वहीं, लोगों के अनुसार सावन की पहली बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है. यह बारिश फसल के लिए अच्छी बताई जा रही है, जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. लोगों का कहना है कि तेज उमस और गर्मी के चलते बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन जुलाई के महीने में पहले ही सोमवार के दिन अच्छी बारिश ने काफी राहत दी है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस बार मानसून में अच्छी बारिश होगी.