अजमेर. राधा स्वामी सत्संग व्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सोमवार को अजमेर पंहुचकर विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की. अंजुमन कमेटी की ओर से दरगाह के मुख्य द्वार पर बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों दरगाह कमेटी से आस्ताने शरीफ पहुंचे. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में उनके अनुयायी और प्रशंसक भी दरगाह पहुंचे.
राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों सोमवार को एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत अजमेर पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच किशनगढ़ एयरपोर्ट से सीधे सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे. उनके दरगाह पहुंचने से पहले ही उनके अनुयायी बड़ी संख्या में दरगाह पहुंच गए. अधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी पुख्ता बंदोबस्त पहले से ही दरगाह के निजाम गेट पर कर दिए थे. दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट पर उनका दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी की ओर से स्वागत किया गया.