राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष में बुजुर्ग महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अजमेर जिले के अराई पुलिस थाना क्षेत्र के गांव धौलपुरिया में जमीनी विवाद के चलते हुए दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच कार्रवाई शुरू की.

Elderly woman dies in bloody struggle, woman dies in bloody struggle at kishangarh, kishangarh crime news, किशनगढ़ क्राइम न्यूज

By

Published : Nov 11, 2019, 1:24 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के अराई थाना अंतर्गत गांव धौलपुरिया में आज अल सुबह एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि वह कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गया. वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए.

जमीनी विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष में बुजुर्ग महिला की मौत

इस झगड़े में एक पक्ष की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर अराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस हमले में बुजुर्ग महिला प्रताप कंवर की मौत हो गई. बुजुर्ग महिला झगड़े के दौरान अपने बेटे को बचाने के लिए बीच-बचाव में आईं थी. जिसकी इस दौरान मौत हो गई. हालांकि, इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगी कि महिला की मौत किस वजह से हुई है.

यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार

मृतका प्रताप कंवर के पेट पर घाव के निशान गोली के हैं या किसी दूसरे हथियार के, यह पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट में ही साफ हो पाएगा. इस मामले की जानकारी मिलने पर सीओ ग्रामीण सतीश यादव भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. फिलहाल गांव में पुलिस जाब्ता तैनात है. सीओ ग्रामीण सतीश यादव ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ था. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पुष्टि हो पाएगी की किस वेपन से महिला की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : 'आशियाने' का सपना हो सकता है पूरा, 20 नवंबर के बाद हाउसिंग बोर्ड के मकानों की रोजाना Close bid auction

वहीं मृतका के बेटे भंवर सिंह ने बताया कि वह सुबह घर पर ही था. तभी उनके पड़ोसी घर पहुंचे और जमीनी विवाद के चलते झगड़ा करने लगे. वो लोग लाठी-तलवारे व परसा लेकर पहुंचे थे और उन्होंने हमला कर दिया. भंवरसिंह का कहना रहा कि मेरी मां बीच बचाव को आई तो उस पर भी हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस को मामले की रिपोर्ट दे दी है. मामले की गम्भीरता देखते हुए राजकीय अस्पताल व गांव धौलपुरिया में पुलिस जाब्ता तैनात है. पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. सीओ ग्रामीण सतीश यादव के नेतृत्व में अराई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details