अजमेर.सोमवार देर शाम को अजमेर अलवर गेट थाना क्षेत्र मदार के निकट एक अधेड़ व्यक्ति की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. जिस पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव का जेएलएन अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
अलवर गेट थाने का हेड कांस्टेबल सूरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर निवासी देवाराम उम्र 70 साल शाम के समय मदार रेलवे स्टेशन के निकट रेल लाइन पार कर रहा था. उसी समय रेलगाड़ी की चपेट में वह आ गया. जिसके चलते देवाराम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.