अजमेर.शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सूचना केंद्र में दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. बता दें कि निर्वाचन विभाग ने मतदाता दिवस आयोजन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. दरअसल, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रथम आयोजन 25 जनवरी 2011 को किया गया था. जिसका शुभारंभ तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने किया था.
मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अजमेर में 24 और 25 जनवरी को जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को लगाए गए प्रदर्शनी में मतदाता जागरूकता से जुड़े क्षेत्रों में नारों का प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिला कलेक्ट्रेट में मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई. प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश शर्मा और जिला परिषद के सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. इनके अलावा कई स्कूलों के विद्यार्थी भी प्रदर्शनी देखने पहुंचे. जिला कलेक्टर विश्व शर्मा की ओर से प्रदर्शनी में लगी चित्रण का अवलोकन किया गया.
10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सूचना केंद्र में दो दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ इसके अलावा प्रदर्शनी में मतदाता जागरूकता को लेकर काफी पुराने चित्रों को प्रर्दशित किया गया. जिसमें दर्शाया गया कि किस तरह से मतदान को लेकर लोगों में जागरूकता थी और ग्रामीण अपने मतदान का प्रयोग हर कीमत पर करते थे. लेकिन, शहरी इलाको में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर कार्यक्रम किए जाते हैं जिससे लोग मतदान के प्रति जागरूक हो और अपना मत का प्रयोग कर सकें.
पढ़ें: अजमेरः उत्तर पश्चिमी रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश ने किया लोको और कैरिज कारखाने का निरीक्षण
मतदाता जागरूकता को लेकर प्रदर्शनी के साथ-साथ एक रैली का आयोजन भी किया गया. जिसमें बच्चों की ओर से मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया. साथ ही ये भी बताया गया कि मत देना उनका अधिकार है और हर हाल में मत का प्रयोग करना चाहिए. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश शर्मा, एडीएम सिटी सुरेश संधि, अजमेर एसडीएम आर्तिका शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.