राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः आलोली ग्राम विकास अधिकारी पर हमले को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन, आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

आलोली ग्राम के ग्राम विकास अधिकारी पर हुए हमले को लेकर केकड़ी पंचायत समिति के कार्मिकों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन दिया है. इसके साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की बात कही है.

attacked on village development officer, आलोली ग्राम विकास अधिकारी पर हमला, केकड़ी उपखंड अधिकारी को ज्ञाप, Memorandum to kekadi subdivision officer
ग्राम विकास अधिकारी पर हमले को लेकर ज्ञापन

By

Published : Feb 3, 2020, 6:07 PM IST

केकड़ी (अजमेर).केकड़ी पंचायत समिति के कार्मिकों ने आलोली ग्राम के ग्राम विकास अधिकारी पर हुए हमले को लेकर रोष जताया है. समिति के कार्मिकों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सोमवार को उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित को जिला कलक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन दिया है. जिसमें आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है.

ग्राम विकास अधिकारी पर हमले को लेकर ज्ञापन

बता दें कि ग्राम पंचायत आलोली के ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार लोहार से ग्राम आलोली के दो युवकों ने मारपीट की थी. विकास अधिकारी के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कार्य करने के दौरान केंद्र में घुसकर मार पीट कर दी. आलोली गांव के शिवराज रेगर और इंद्रजीत रेगर ने ये हमला किया, जिसमें सुरेश लोहार को रीढ़ की हड्डी में भी काफी चोट आई है.

ये पढ़ेंः फिर शर्मसार हुई राजधानी जयपुर, नाबालिग के साथ 'दरिंदगी'

पंचायत कार्मिकों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत आलोली के ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार लोहार पर ग्राम आलोली के दो युवकों ने मारपीट कर राज कार्य में बाधा पहुंचाई है. कार्य करने के दौरान युवको ने केंद्र में घुसकर मार पीट कर दी. इस घटना से केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के सभी ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ सहायकों और समस्त कार्मिकों मे रोष व्याप्त है.

येे पढ़ेंः निर्वाचन विभाग की फटकार के बाद RLP को मिली राहत, अब चुनावी प्रक्रिया में होगी पूरी भागीदारी

वहीं कार्मिकों ने ज्ञापन में मांग की कि जब तक दोनों हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तबतक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. कार्मिक नारेबाजी करते हुए पंचायत समिति से रैली के रुप में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर धनराज गुर्जर,सतपाल चैधरी,अशोक जगरवाल,दिनेश पाठक सहित अन्य पंचायत कार्मिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details