कांग्रेस के पर्यवेक्षक राजेंद्र सिंह डी परमार अजमेर.गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अजमेर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक राजेंद्र सिंह डी परमार ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जो वादे करती है उसे निभाती है. वहीं भाजपा ने जो भी वादे किए उसे निभाया नहीं है. देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान है. कांग्रेस जिन राज्यों में जीती है वहां कांग्रेस ने जनता से किए गए हर वादों को पूरा किया है. परमार ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार अपने काम के दम पर वापस रिपीट करेगी.
कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन को लेकर टिकट प्रणाली शुरू हो चुकी है. दावेदारों से ब्लॉक अध्यक्ष पहले ही बायोडाटा ले चुके हैं. प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य भी बायोडाटा दावेदारों के लेकर पीसीसी को सौंप चुके हैं. इसके अलावा लोकसभा क्षेत्र के लिए लगाए गए पर्यवेक्षक भी अपने अपने क्षेत्र में जाकर दावेदारों से वन 2 वन बातचीत कर रहे हैं. अजमेर में गुजरात के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह डी परमार को अजमेर लोकसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को परमार ने अजमेर में अजमेर उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों से सर्किट हाउस में वन 2 वन बातचीत की. पर्यवेक्षक ने दावेदारों की नब्ज को टटोलने की कोशिश की. उन्होंने दावेदारों से चुनाव जीतने और राजनीति में उनकी सक्रियता के बारे में पूछा. साथ ही उनसे खुद के अलावा दूसरी चॉइस भी पूछी. स्थानीय कांग्रेस के कद्दावर नेता अपने समर्थकों के साथ टिकट के लिए दावेदारी करने पंहुचे.
पढ़ेंRajasthan Assembly Election 2023 : मेवाड़ में कांग्रेस का मंथन, गौरव गोगोई बोले- राजस्थान में बनाएंगे सरकार, दावेदारों ने इस बात पर जताया ऐतराज
चुनाव से पहले डर कर बीजेपी ने गैस सिलेंडर के 200 रुपए कम किए दाम :मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर तंज कसते हुए परमार ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से साबित किया है कि वह जो भी जनता से वादे करती है उसे पूरा जरूर करती है. बीजेपी ने जनता से महंगाई और बेरोजगारी कम करने का वादा किया था लेकिन देश में मंहगाई और बेरोज़गारी बड़ी समस्या बन चुकी है. विगत चुनावों में कांग्रेस ने जिन राज्यों में भी जीत हासिल की वहां पर कांग्रेस की सरकार ने जनता से किए वादों को पूरा किया. राजस्थान में कांग्रेस सरकार में जनता को महंगाई से राहत देने के लिए 9 योजनाएं दी. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता को 500 रुपए गैस सिलेंडर पर राहत दी थी उससे डर कर ही चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने 200 रुपए दाम कम किए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने जो भी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिया है. राज्य में विकास को गति दी है और हर वर्ग को राहत दी है. निश्चित रूप से आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस को आशीर्वाद देकर रिपीट करेगी.
पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस नेताओं ने कहा-30000 से ज्यादा अंतर से हारे उम्मीदवारों का ना दें टिकट
कांग्रेस में लोकतंत्र, टिकट के लिए दावेदारी करना सबका अधिकार :परमार ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है. कांग्रेस का कार्यकर्त्ता टिकट के लिए दावेदारी करने के लिये स्वतंत्र है. टिकट देना नहीं देना यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. मेरा काम दावेदारों को सुनना और उनकी बात को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि टिकट का आधार योग्य और जिताउ उम्मीदवार है. अजमेर की आठों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीतेंगे साथ ही लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को अजमेर से जीत मिलेगी.