राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम गहलोत और पायलट ने राहुल की चादर ख्वाज के दरबार में की पेश...Video - राजस्थान

ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने खिराज- ए- अकीदत में एक चादर पेश की थी. जिसको आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ख्वाजा के दरबार में चढ़ा दिया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद रहे.

सीएम गहलोत और पायलट ने राहुल की चादर ख्वाज के दरबार में की पेश

By

Published : Mar 13, 2019, 3:12 PM IST

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने खिराज- ए- अकीदत में एक चादर पेश की थी. जिसको आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ख्वाजा के दरबार में चढ़ा दिया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद रहे.

बता दें, सीएम अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री ने राहुल गांधी द्वारा भेजी गई चादर को ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर आज पेश कर दिया. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद थे. सीएम अशोक गहलोत ने टोपी पहनकर जबकि सचिन पायलय ने सर पे रूमाल बांधकर ख्वाजा के दरबार में चादर चढ़ाकर अकीदत पेश की.

सीएम गहलोत और पायलट ने राहुल की चादर ख्वाज के दरबार में की पेश

दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से दिए गए संदेश में कहा था कि ख्वाजा साहब का मुबारक पैगाम शांति, इंसानियत, आपसी भाईचारे और मानवता की सेवा का रहा है. उनकी प्रेरक तालीम आज भी अपनी भूमिका निभा रही है. इस दौरान राहुल गांधी ने फोटो भी पोस्ट की थी जिसमें अशोक गहलोत, सचिन पायलय, सलमान खुर्शीद सरीखे कांग्रेस के तमाम नेता चादर के साथ खेड़े दिखाई दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details