राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: दिनदहाड़े मनी एक्सचेंज व्यापारी को मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

अजमेर के आगरा गेट पेट्रोल पंप के सामने कुछ दिनों पहले कार से आए बदमाशों ने मनी एक्सचेंज व्यापारी मनीष मूलचंदानी को मौत के घाट उतारकर दुकान से 10 लाख लूट के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

Ajmer news, अजमेर खबर

By

Published : Aug 22, 2019, 3:29 AM IST

अजमेर.बीते कुछ महीनों पहले जिले के आगरा गेट पेट्रोल पंप के सामने दिनदहाड़े कार में आए बदमाशों ने मनी एक्सचेंज व्यापारी मनीष मूलचंदानी को मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस ने मुख्य सरगना शंकर बलाई को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है. लेकिन इस मामले में उसका एक अन्य साथी जीतो बना फिलहाल फरार चल रहा है और पुलिस को उम्मीद है कि वह भी जल्द ही गिरफ्त में होगा. आरोपियों ने 21 फरवरी को वारदात को अंजाम दिया था और साथ ही दुकान से 10 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे.

फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पढ़े- भाजपा का सदस्यता अभियान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पार्टी को मिली जबरदस्त कामयाबी

बता दें, आरोपियों ने मनीष को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. और मुख्य सरगना जीतू सहित शंकर बलाई पुलिस की गिरफ्त से दूर थे. जिसमें से अब शंकर बलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

पढ़े- पाक की बदनीयत के कारण जम्मू कश्मीर में पाबंदियां लागू :गृह मंत्रालय

जिला पुलिस कप्तान का कहना है कि जल्द ही उसके साथी जीतू को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन पुलिस को इनसे लूट की राशि फिलहाल बरामद नहीं हो पाई है. पुलिस के द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि सभी आरोपियों ने पैसों को अपने शौक पूरे करने में लुटा दिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details