राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत मोहल्ला क्लिनिक की होगी शुरुआतः डॉ रघु शर्मा

अजमेर के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा अजमेर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिसंबर माह से राजस्थान सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तहत मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने जा रही है. मोहल्ला क्लीनिक से उन क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा जहां चिकित्सा सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही है.

चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा,Ajmer tour
मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन वैन का लोकार्पण हुआ

By

Published : Nov 29, 2019, 9:58 PM IST

अजमेर. चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा शुक्रवार को अजमेर में थे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन वैन का लोकार्पण किया. इसके साथ ही एड्स दिवस पर लगाए गई पोस्टर प्रदर्शनी का भी उन्होंने अवलोकन किया. इसके बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में डॉक्टर रघु शर्मा ने विभागाध्यक्षों की बैठक ली.

वहीं, इस बैठक में चिकित्सक एसोसिएशन ने अपनी मांगे भी चिकित्सा मंत्री के समक्ष रखी. जेएलएन मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टर रघु शर्मा का नरसिंह कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जेएलएन अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में एचडीएफसी बैंक की ओर से 16 लाख रुपए की लागत से लगाई गई कॉलेज रेफ्रिजरेटर का लोकार्पण किया. बातचीत में डॉ रघु शर्मा ने बताया कि पैरामेडिकल, नर्सिंग और नॉन टीचिंग के साढ़े 15 हजार और 737 चिकित्सकों की भर्ती दिसंबर माह तक पूरी कर ली जाएगी.

शर्मा ने बताया कि आजादी के 70 साल में 16 सरकारी मेडिकल कॉलेज राजस्थान में खुले. प्रदेश में अशोक गहलोत की 11 महीने की सरकार में 15 मेडिकल कॉलेज खोलने में सरकार ने कामयाबी हासिल की है. सरकार की मंशा 33 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की है. इनमें 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. वहीं शेष राजसमंद जालौर और प्रतापगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए पीपीआर बनाई गई है.

मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन वैन का लोकार्पण हुआ

उन्होंने कहा कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में ज्यादा फीस लगती है. जिससे अभिभावकों पर भार पड़ता है. सभी जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज होने के बाद गरीब के बच्चे भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. हर मेडिकल कॉलेज के लिए 350 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: रसोई से प्याज गायब, कीमत जान दुकानों से लौट जाते हैं लोग

रघु शर्मा ने कहा कि मेडिकल काउंसिल से राजस्थान को 350 सीट पीजी और पोस्टग्रेजुएट के लिए 960 सीटें मिली है. इसमें अजमेर को 124 सीटें पी जी की मिली है. कुल सभी सीटों के लिए एक हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. सीटें बढ़ने से राजस्थान में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर होगी और दूरदराज क्षेत्रों में भी रहने वाले लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ मिल पाएगा.

वहीं, शर्मा ने बताया कि अजमेर में जनाना अस्पताल के समीप का कायड़ में मेडिकल कॉलेज, हॉस्टल और खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित की गई है जल्द ही विभाग इस पर भी कार्य शुरु करेगा. बातचीत के बाद डॉ रघु शर्मा ने कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित स्काउट एंड गाइड के बाद विशेष शिविर का उद्घाटन किया और आयोजित रैली में शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details