अजमेर. चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा शुक्रवार को अजमेर में थे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन वैन का लोकार्पण किया. इसके साथ ही एड्स दिवस पर लगाए गई पोस्टर प्रदर्शनी का भी उन्होंने अवलोकन किया. इसके बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में डॉक्टर रघु शर्मा ने विभागाध्यक्षों की बैठक ली.
वहीं, इस बैठक में चिकित्सक एसोसिएशन ने अपनी मांगे भी चिकित्सा मंत्री के समक्ष रखी. जेएलएन मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टर रघु शर्मा का नरसिंह कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जेएलएन अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में एचडीएफसी बैंक की ओर से 16 लाख रुपए की लागत से लगाई गई कॉलेज रेफ्रिजरेटर का लोकार्पण किया. बातचीत में डॉ रघु शर्मा ने बताया कि पैरामेडिकल, नर्सिंग और नॉन टीचिंग के साढ़े 15 हजार और 737 चिकित्सकों की भर्ती दिसंबर माह तक पूरी कर ली जाएगी.
शर्मा ने बताया कि आजादी के 70 साल में 16 सरकारी मेडिकल कॉलेज राजस्थान में खुले. प्रदेश में अशोक गहलोत की 11 महीने की सरकार में 15 मेडिकल कॉलेज खोलने में सरकार ने कामयाबी हासिल की है. सरकार की मंशा 33 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की है. इनमें 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. वहीं शेष राजसमंद जालौर और प्रतापगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए पीपीआर बनाई गई है.