ब्यावर (अजमेर). शहर के वार्ड संख्या 1 में अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं. जिसके बाद क्षेत्रवासियों की मांग पर वार्ड का दौरा करने पहुंची नगर परिषद की सभापति कमला दगदी ने जन समस्याओं के समाधान की बात कही. वहीं क्षेत्रवासियों ने सभापति और पार्षद से जल्द समस्याओं का हल करने की मांग रखी.
सभापति ने किया वार्ड का दौरा बता दें कि ब्यावर शहर के वार्ड क्र. एक में अतिक्रमण, पानी निकासी और क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्या के कारण क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं. जहां एक ओर डीडीएफसी के किए जा रहे कार्य के दौरान पानी निकासी नहीं हो पा रही है. वहीं, दूसरी ओर क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों की ओर जाने वाले पानी को बीच में ही रोक दिया है. जिसके कारण यहां के निवासियों के सामने समस्या दोहरी हो गई. समस्या से परेशान क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद सभापति कमला दगदी के सामने अपनी बात रखी. क्षेत्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए सभापति वार्ड में पहुंची. यहां पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू हुई.
ये पढें: अजमेर: कर्ज ना लौटा पाने के चलते वृद्ध ने की आत्महत्या
इस दौरान क्षेत्रवासियों ने बताया कि बरसात के दिनों में पानी निकासी के लिए नालियों के अभाव में पानी कॉलोनी में भरा रहता है. वहीं क्षेत्र में कुछ लोगों के अपने मकानों के सामने अतिक्रमण कर रैंप आदि का निर्माण करवाने के कारण 30 फीट की सड़क सिकुड़कर मात्र 8 फीट की हो गई है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि डीडीएफसी निर्माण कार्य के चलते पूरे वार्ड में जगह-जगह निर्माण सामग्री के साथ-साथ हर तरफ मिट्टी के ढ़ेर लगे हुए हैं. जिसके कारण पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो रही है.
ये पढें: चुनाव प्रचार के दौरान दिशा निर्देशों का किया जाए पालन : EC
पार्षद पर लगा उपेक्षा का आरोप
इस दौरान क्षेत्रवासियों ने वार्ड पार्षद हनुमान चौधरी पर भी वार्ड की उपेक्षा का आरोप लगाया. मौके पर उपस्थित सभापति ने क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए शीघ्र ही उनके समाधान करवाने का आश्वासन दिया. वहीं पार्षद हनुमान चौधरी ने भी वास्तिविकता बताते हुए क्षेत्र की पीड़ा को सभापति के समक्ष रखा. इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे. वहीं क्षेत्रवासियों ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.