राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19 से बचाव को लेकर निकली जागरूकता रैली, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - केकड़ी में COVID-19

अजमेर के केकड़ी में COVID-19 से बचाव को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जहां रैली में आगे जागरूकता का संदेश, वहीं पीछे सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां उड़ती दिखी.

ajmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  केकड़ी में जागरुकता रैली,  COVID-19 in ajmer,  केकड़ी में COVID-19,  अजमेर में रैली
जागरुकता रैली निकली

By

Published : Jun 24, 2020, 9:02 PM IST

केकड़ी (अजमेर).प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बुधवार को केकड़ी में भी उपखण्ड कार्यालय से रैली रवाना हुई. रैली के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया. लेकिन लोग इस जागरूकता रैली से कितने जागरूक होगें यह रैली के दौरान ही नजर आ गया.

COVID-19 से बचाव को लेकर निकली जागरुकता रैली

आगे-आगे जहां प्रशासनिक अधिकारी माइक के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए संदेश देते नजर आ रहे थे. वहीं रैली के पीछे-पीछे लगा जाम और लोगों की भीड़ यह बताने के लिए काफी था कि जो जागरूकता रैली निकाली गई है, उसकी कितनी उपयोगिता सिद्ध होगी.

पढ़ेंःजयपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट ने थाने में दिया परिवाद

रैली के दौरान सरकारी कार्मिक तख्तियों के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और बार-बार हाथ धोने का संदेश देते हुए चल रहे थे. इससे पुर्व रैली को उपखंड कार्यालय से एडिशनल एसपी जयनारायण मीणा, तहसीलदार कपिल शर्मा, सावर तहसीलदार राधेश्याम मीणा, पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा, थानाधिकारी महावीर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

रैली उपखंड कार्यालय से होती हुई अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, ब्यावर रोड चैराहा, बस स्टैंड होते हुए पुनः उपखंड कार्यालय परिसर पहुंच कर संपंन्न हुई. रैली के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए संदेश देते हुए बताया कि कोरोना के लक्ष्ण दिखाई देने पर घबराएं नहीं बल्कि अस्पताल में जांच करवाएं. इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी भी स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा अधिकारी को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details