अजमेर.अजमेर नगर निगम में बीजेपी पार्षद चंद्रेश सांखला ने वैशाली नगर में बेशकीमती 4 बीघा जमीन को नियम विरुद्ध आवंटन करने का आरोप लगाया है. सांखला ने मामले की निष्पक्ष जांच और आवंटन को निरस्त करने की मांग की है.
अजमेर नगर निगम में 8 करोड़ की जमीन नियम विरुद्ध की गई आवंटित अजमेर नगर निगम पार्षद सांखला का आरोप है कि नगर निगम में नियम विरुद्ध ऋषभ ग्रह निर्माण सोसायटी को 4 बीघा जमीन आवंटित की है, जो कि नियम विरुद्ध है. नगर निगम 6 हजार गज से अधिक भूमि को आवंटित नहीं कर सकता. बावजूद इसके निगम के अधिकारियों ने मिलीभगत कर समिति को वैशाली नगर में वार्ड नंबर 60 में मेन रोड की जमीन आवंटित की गई है, जिसका बाजार मूल्य वर्तमान में 8 करोड़ से ऊपर है.
सांखला का कहना है कि नगर निगम में इस जमीन से सटे अन्य भूखंड पर तीन प्लॉट की नीलामी की है. लिहाजा समिति को आवंटित जमीन पर भी निगम को नीलामी करनी चाहिए. उन्होंने प्रेसवार्त्ता कर बताया कि बेशकीमती जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज तैयार कर अपनी शिकायत के साथ नगर निगम आयुक्त को सौंपी है. वहीं जयपुर एसीबी में भी सांखला ने शिकायत की है. सांखला का कहना है कि बेशकीमती जमीन हड़पने के लिए भू-माफियाओं का एक समूह सक्रिय है. जिन्होंने भूमि को तीन भागों में बांटकर कमर्शियल गतिविधि की तैयारी कर रहा है .
गौरतलब है कि वर्तमान में नगर निगम में बीजेपी का बोर्ड है. वहीं नगर निगम के मेयर भी बीजेपी से हैं. ऐसे में बीजेपी के पार्षद चंद्रेश सांखला ने नगर निगम पर उंगली उठाकर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.