अजमेर. शहर में एलिवेटेड निर्माण कार्य के चलते स्टेशन रोड के साथ-साथ दूसरे इलाके भी यातायात का दबाव झेल रहे हैं. शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पड़ाव, कवंडसपुरा बाजारों का दौरा किया और अस्थाई रूप से हो रहे अतिक्रमण और ठेला कर्मियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
क्लॉक टॉवर थाना पुलिस नें स्टेशन रोड, मदार गेट और पड़ाव क्षेत्र में सब्जी के ठेले और वो दुकानें जो व्यवस्थित नहीं है, उनको मौके से हटाया. क्लॉक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया, कि एलिवेटेड रोड के चलते रोजाना गाड़ियों के दबाव के कारण बार-बार जाम की स्थिति बनी रहती है. पड़ाव और न्यू मेजेस्टिक क्षेत्र में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.