अजमेर.जिले में नगर निगम ने अवैध निर्माणों पर सख्ती दिखाई है. निगम ने पिछले दिनों से अवैध निर्माण पर पूरी तरह से लगाम कसने के लिए काफी प्रयास किए हैं. ताजा मामले में एक शादी समारोह स्थल को भी सीज कर दिया.
अजमेर में अवैध निर्माणों पर नगर निगम सख्त...अब शादी समारोह स्थल को किया सीज
अजमेर में नगर निगम अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. नगर निगम ने कई दुकानों और शादी समारोह स्थल को सीज कर दिया है.
नगर निगम ने वैशाली नगर स्थित दुकानों और बजरंग गढ़ चौराहे स्थित समारोह स्थल को सीज कर दिया. नगर निगम के राजस्व अधिकारी मनीष सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही इमारत नक्शे के लिहाज से गलत बने हुए थे. आवासीय निर्माण की अनुमति दी गई थी, लेकिन उसमें कमर्शियल निर्माण करवा लिया था, इसलिए उनको निगम द्वारा सीज किया गया है.
राजस्व अधिकारी ने भी बताया कि शहर में चल रहे और बने हुए अवैध निर्माणों पर भी निगम की पूरी नजर है. इन पर भी जल्द से जल्द निगम की गाज गिर सकती है. शहर में अवैध निर्माण करने वालों को किसी भी तरह बख्शा नहीं जाएगा. उन सभी पर सीज की कार्रवाई नगर निगम करेगा.