अजमेर. नगर निगम शहर में सीज की कार्रवाई को धड़ल्ले से अंजाम दे रहा है. अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ निगम अजमेर में सख्ती दिखा रहा है, जिसके कारण अवैध निर्माण करने वालो में भय का माहौल है. नगर निगम कमिश्नर चिन्मयी गोपाल के पदस्थापित होने के बाद नगर निगम द्वारा उन इमारतों पर भी गाज गिरी है जो राजनीतिक या अधिकारिक संरक्षण में टिकी हुईं थीं.
अवैध निर्माण के खिलाफ अजमेर नगर निगम ने की कार्रवाई, शोरूम को किया सीज - रॉयल एनफील्ड
अजमेर नगर निगम ने अवैध निर्माण को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. निगम ने वैशानी नगर स्थित रॉयल एनफील्ड के शोरूम को सीज कर दिया है.
नगर निगम 8 मई को वैशाली नगर स्थित रॉयल एनफील्ड शोरूम को सीज किया. निगम अधिकारी मनीष सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 8 बजे वैशाली नगर में सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई में आला अधिकारी के समक्ष रॉयल एनफील्ड के शोरूम को सीज किया गया है. नगर निगम ने बिल्डिंग को सीज करने के बाद उसके बाहर नोटिस को भी चस्पा किया है. नोटिस पर लिखा हुआ है कि यह शोरूम आवासीय नक्शे पर कॉमर्शियल गतिविधि को अंजाम दे रहा था. इस कारण निगम द्वारा शोरूम को सीज किया गया है.
गौरतलब हो कि वैशाली नगर में स्थित इस शोरूम काफी समय से संचालित था. निगम को इसकी शिकायतें भी पहुंच रही थीं. इस पर बुधवार को निगम का अतिक्रमण दस्ता शोरूम पहुंचा और उसके मुख्य द्वार को बंद कर सीज कर दिया गया.