अजमेर. जनाना हॉस्पिटल (Ajmer Janana Hospital embezzlement case) में लाखों के गबन का मामला सामने आया है. आरोप है कि अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी दो महिला सहयोगियों के साथ मिलकर गबन को अंजाम दिया है. मामले की सूचना हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट ने क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज करवाई गई. जिसके बाद आरोपी कर्मचारी की एक महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है.
यह है पूरा मामला
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉक्टर रवीश कुमार सामरिया ने बताया कि जनाना हॉस्पिटल सुपरीटेंडेंट डॉ. पूर्णिमा पचौरी ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें उन्होंने बताया कि अस्पताल के अकाउंट से चेक के जरिए करीब 27 लाख रुपए का गबन हुआ है. यह गबन अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रविंद्र सिंह ने किया है.
अजमेर जनाना अस्पताल गबन में आरोपी कोर्ट में पेश यह भी पढ़ें.अजमेर : जनाना अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने किया 27 लाख 60 हजार रुपए का गबन, पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. उसने बताया कि उसने गबन की राशि वंदना शर्मा और सीमा के खाते में जमा करवाई थी. बाद में उसे विड्रॉल के जरिए निकाल भी लिया था. आरोपी के बयान और जांच के बाद पुलिस ने परबतपुरा निवासी आरोपी वंदना शर्मा को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है. आरोपी रविंद्र सिंह ने आरोपी वंदना शर्मा के खाते में करीब 9 लाख 70 हजार रुपए जमा करवाए थे. वहीं आरोपी सीमा के खाते में उसने करीब 17 लाख रुपए डाले थे.
पूछताछ के दौरान आरोपी वंदना ने बताया कि उसका पति कमल और रविंद्र सिंह आपस में बहुत अच्छे दोस्त थे और कमीशन के लालच में आकर उसने इस गलत काम में रविंद्र का साथ दिया था. फिलहाल, पुलिस आरोपी वंदना से पूछताछ करने के साथ ही आरोपी सीमा की तलाश कर रही है.