अजमेर. देशभर में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. जिसके चलते सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. एसे में अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के दरगाह दीवान जैनुवल आबेदीन ने एक बार फिर बेहतरीन कदम उठाते हुए दरगाह शरीफ छटी की महफिल में होने वाली कव्वाली को रोक दिया है. अब दरगाह में केवल रस्मों को निभाकर ही फातिहा दे दी गई है. दरगाह दीवान के पुत्र नसरुद्दीन अली खान, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर छठी के मौके पर पहुंचे, लेकिन दरगाह दीवान के संदेश के बाद छठी के मौके पर कव्वाली करने से इनकार कर दिया गया.
हर जगह उठाए जाने चाहिए ऐसे कदम
दरगाह दीवान के पुत्र नसरुद्दीन अली खान ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है. दरगाह दीवान ने कहा कि लोग अपने घरों में ही रहें और एक-दूसरे के संपर्क में ना आए. उसको ध्यान में रखते हुए पहली बार अजमेर दरगाह में भी इस तरह का कदम उठाया गया है.