राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बस स्टैंड पर दो बसों के बीच आने से परिचालक की मौत

अलवर में राजस्थान रोडवेज के केंद्रीय बस स्टैंड पर बुधवार को दो बसों के बीच आने से बस का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तुरंत अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बस परिचालक की मौत, Bus operator died
बस परिचालक की मौत

By

Published : Dec 25, 2019, 7:44 PM IST

अलवर. जिले के राजस्थान रोडवेज के केंद्रीय बस स्टैंड पर बुधवार को दो बसों के बीच आने से बस का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल परिचालक को तुरंत अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बस परिचालक की मौत

वहीं, घटना की सूचना पर अलवर आगार के मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा और रोडवेज के अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. अलवर आगार मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा ने बताया कि दिल्ली से बालाजी के लिए जाने वाली रोडवेज की अनुबंधित बस दिल्ली से आकर अलवर बस स्टैंड पर खड़ी थी.

पढ़ें- प्रधानमंत्री कुछ कहते हैं, उनके मंत्री कुछ कहते हैं, विधेयक के नाम पर बीजेपी राजनीति कर रही हैः सचिन पायलट

निर्धारित समय होने पर जैसे ही बस चालक ने बस को बालाजी जाने के लिए बैक किया तो पीछे हिंडौन जाने के लिए खड़ी बस के बीच में खैरथल के मुंडावर गांव निवासी परिचालक राधे श्याम सांवरिया के आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए तुरंत सामान्य चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने परिचालक को मृत घोषित कर दिया. मृतक दिल्ली बालाजी बस का ही परिचालक था.

घटना के बाद से रोडवेज कर्मियों में शोक छा गया. साथ ही घटना की सूचना पर रोडवेज कर्मी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखवाया. जहां परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details