राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: नशे की हालत में पुलिस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उदयपुर पुलिस के कांस्टेबल का शराब के नशे में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कांस्टेबल लोगों से शराब के पैसे मांग रहा है. जिसके बाद एक बार फिर से खाकी पर सवाल उठ रहे हैं कि जिनपर कानून व्यवस्था को बनाए रखने का दारोमदार है वो ही नशे में झूम रहे हैं.

By

Published : Aug 11, 2020, 5:34 AM IST

video of police constable in drunk state,  police constable
नशे की हालत में पुलिस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उदयपुर.पुलिस का काम समाज में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है. लेकिन जब पुलिस ही कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने लगे तो कानून व्यवस्था तो भगवान भरोसे ही रहेगी. उदयपुर में एक पुलिस कांस्टेबल का नशे की हालत में वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कांस्टेबल बिल्कुल भी होश में नजर नहीं आ रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी लोगों से शराब के नशे में रिश्वत की मांग कर रहा है. पुलिस कांस्टेबल की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

राहगीरों से रिश्वत मांग रहा है पुलिस कांस्टेबल

जिस कांस्टेबल का ये वीडियो बताया जा रहा है वो उदयपुर के बावल वाड़ा थाने में तैनात बताया जा रहा है. बता दें कि इस वीडियो में कॉन्स्टेबल रमेश जाबला नजर आ रहा है जो शराब के नशे में धुत होकर आम लोगों को जमकर अपशब्द बोल रहा है तो साथ ही वहां से गुजर रहे राहगीरों से भी शराब के लिए रुपए मांग रहा है. पुलिस कांस्टेबल की बाइक भी पास में पड़ी है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नशे में ही पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल भी चला रहा था. इस मामले की शिकायत अब पुलिस के उच्चाधिकारियों तक भी पहुंच गई है ऐसे में देखना होगा खाकी को बदनाम करने वाले इस पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं.

पढ़ें:जोधपुर: बहन की शादी में पैरोल पर गया कैदी फरार

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है उदयपुर में इससे पहले भी खाकी को बदनाम करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. बावजूद इसके उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details