उदयपुर.जिले में युवक-युवती के साथ चाकू की नोक पर लूट की वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वही उदयपुर पुलिस ने सोमवार से ऑपरेशन क्लीन सिटी शुरू किया है. उदयपुर में देश-दुनिया से पर्यटक घूमने आते हैं. इस बीच ऐसी घटनाएं लोगों को सोचने के लिए विवश करती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एसपी राजीव पचार ने शहर को अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य से यह ऑपरेशन शुरू किया है.
पढ़ें: अलवर: पूर्व विधायक से व्हाट्सअप पर मैसेज करके मांगी 50 हजार की फिरौती
ऑपरेशन क्लीन सिटी के तहत शहर के पर्यटन स्थलों, सुनसान जगहों जहां पर आपराधिक तत्व वारदात को अंजाम देते हैं वहां उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के निर्देश व डीएसपी ट्रैफिक रतन चावला चेतना भाटी एवं सीआई नरेंद्र जैन की अगुवाई में शहर के पर्यटक स्थलों से संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ की गई.