राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः पंचायत चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली अहम बैठक

उदयपुर में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गईं हैं. बुधवार को उदयपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक का आयोजन किया गया.

udaipur news rajasthan news
उदयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक

By

Published : Sep 9, 2020, 7:54 PM IST

उदयपुर.जिले में 4 चरणों में होने जा रहे पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. बुधवार को उदयपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में चुनावी तैयारियों को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता से कराने पर चिंतन और मंथन किया गया.

इस दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं में नियुक्त प्रकोष्ठ के प्रभारी और सहायक प्रभारी भी मौजूद रहे. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुरूप रूट चार्ट तैयार कर मतदान दलों को प्रशिक्षण देने पर सहमति बनी. साथ ही मतपत्रों की प्रिंटिंग और प्रूफ्रेडिंग के साथ ही मतदान दलों को सामग्री वितरण और मत पेटी की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई.

इसके अलावा बैठक में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात करने का भी फैसला लिया गया. वहीं, बैठक में कलेक्टर ने आदर्श आचार संहिता का पालन कराने की भी बात कही और अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भी जो भी आचार संहिता का उल्लंघन करें उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंःकिसान को 3 करोड़ का बिजली बिल का बिल थमाने पर भड़के कटारिया, सरकार को घेरा

बता दें कि कोविड-19 के बीच प्रदेश का ये पहला मतदान है. ऐसे में मतदान दलों के साथ निर्वाचन विभाग से जुड़े हर अधिकारी को खुद की सुरक्षा के साथ ही आम जनता की सुरक्षा को लेकर भी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details