उदयपुर.जिले में 4 चरणों में होने जा रहे पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. बुधवार को उदयपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में चुनावी तैयारियों को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता से कराने पर चिंतन और मंथन किया गया.
इस दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं में नियुक्त प्रकोष्ठ के प्रभारी और सहायक प्रभारी भी मौजूद रहे. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुरूप रूट चार्ट तैयार कर मतदान दलों को प्रशिक्षण देने पर सहमति बनी. साथ ही मतपत्रों की प्रिंटिंग और प्रूफ्रेडिंग के साथ ही मतदान दलों को सामग्री वितरण और मत पेटी की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई.