उदयपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म और महिला हिंसा के मामलों को लेकर सोमवार को उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान उदयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया, जिसमें उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान सांसद अर्जुन लाल मीणा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता उत्तर प्रदेश की घटनाओं पर राजनीति कर रहे हैं, जबकि राजस्थान में दिनोंदिन दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार को अपने राज्य को संभालना चाहिए ना कि किसी और राज्य की घटना को लेकर राजनीति करनी चाहिए. सांसद मीणा यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल को विफल बताया और कहा कि राजस्थान देश का ऐसा राज्य बन गया है, जिसमें भारत में सबसे अधिक महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं.