उदयपुर. देश भर में किसान और अन्य संगठन केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को चक्का जाम कर विरोध जता रहे हैं. इस बीच प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास उदयपुर में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान खाचरियावास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश की गहलोत सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े, जबकि केंद्र की मोदी सरकार पर कृषि कानूनों को लेकर जमकर हमला बोला.
परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का मन काला है, नियत में खोट है, झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति के जरिए बीजेपी देश के साथ गद्दारी कर रही है. उन्होने कहा कि जो किसान और मजदूर के सगे नहीं हो सकते सत्ता में रहकर वह देश के कभी सगे नहीं हो सकते. बीजेपी 200 किसानों की मौत की जिम्मेदार है. भारतीय जनता पार्टी को यह समझ लेना चाहिए कि इतना घमंड शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि जब हिसाब बराबर होगा धरती फट जाएगी, बीजेपी डूब जाएगी.
यह भी पढ़ेंःनगर निगम चुनाव में कांग्रेस की बढ़त मुख्यमंत्री गहलोत के काम की जीत है: प्रताप सिंह खाचरियावास
खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी नेताओं का हाथ ही नहीं है. किसी गांव कस्बे जाएं तो इनका विरोध होना चाहिए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का मंच टूट गया, लेकिन फिर भी सबक नहीं ले रहे हैं, इनको पाप लगेगा. पिछले दिनों केंद्र सरकार ताकत के बल पर किसानों को उठाना चाहती थी. सिंघु बॉर्डर से गाजीपुर बॉर्डर से इन्होंने राकेश टिकैत को भी गेर लिया था, लेकिन जब टिकैत के आंसू गिरे भगवान का आशीर्वाद मिला. किसान पलटे और पुलिस वहां से निकल गई, तो बीजेपी का षड्यंत्र पूंजीपतियों की गुलाम है. बीजेपी और इनके नेता गुलाम हैं, जो लोग पूंजीपतियों की गुलामी किसानों की लाशों पर कर रहे हैं, उनको देश कभी माफ नहीं करेगा.
मंत्री ने कहा कि सरकार को हल निकालना चाहिए और इन कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए, सरकार क्यों पाप कर रही है. उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने डेढ़ वर्ष के लिए स्टे कर दिया, लेकिन किसान तो अपना हल उठाकर सड़क पर आ गया. उन्होंने कहा कि रास्तों पर कटीले तार, किलें लगा दी तो चाइना बॉर्डर पर लगाएं, वहां तो तुम्हारे बस में नहीं आ रहा चाइना, पूरा बॉर्डर खुला छोड़ रखा है, चाइना के लोग अंदर घुस रहे हैं, वहां उनको चिंता नहीं है, बीजेपी को देश माफ नहीं करेगा.