उदयपुर.गोगुंदा थाना क्षेत्र में घटित हुई विमंदित युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है. 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
विमंदित युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया, युवती के परिवार द्वारा रिपोर्ट दी गई. उसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर मामले की तफ्तीश शुरू की गई. एसपी ने बताया, केस अपने आप में बहुत जटिल था. क्योंकि जहां पर घटना घटित हुई, वहां सुनसान भरा इलाका था. इस पूरे मामले को लेकर कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था.
यह भी पढ़ें:करौली: विमंदित नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
वहीं युवती भी कुछ बताने की हालत में नहीं थी. इसी के साथ आसपास के इलाके में मोबाइल कनेक्टिविटी की नहीं थी. लेकिन पुलिस की टीमों ने दिन-रात मेहनत की अलग अलग टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. शराब के पेट्रोल पंप और अन्य जगह तलाश की गई.
पुलिस के एक आला अधिकारी को जब इस वारदात में शामिल एक व्यक्ति की होने की सूचना मिली तो उसे थाने लाकर जब पूछताछ की गई तो उसने दो अन्य लोगों के साथ पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आया, आरोपियों ने अपना आरोप कुबूल किया.