उदयपुर. लेकसिटी के गुलाब बाग में राजस्थान का पहला बर्ड पार्क बनकर तैयार हो चुका है और जल्दी ही (Rajasthan First Bird Park) इसका शुभारंभ होने जा रहा है. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों के शहर उदयपुर में हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं. अब पर्यटक गुलाब बाग में कई देशों के कई प्रजातियों के रंग-बिरंगे परिंदों की चहचहाहट को नजदीक से देख और सुन सकेंगे.
4 देशों के 28 प्रजातियों के परिंदों के होंगे दीदार:बर्ड पार्क के प्रभारी एवं उप वन संरक्षक डॉ अजीत ऊंचाई ने बताया कि बर्ड पार्क में पर्यटकों को एशियन, ऑस्ट्रेलियन, अफ्रीकन, अमेरिकन परिंदों के दीदार हो सकेंगे. इसमें कुल 28 प्रजातियों के पक्षियों को रखा जाएगा. जिसमें मकाऊ, काकाटू, सेनेगल पैरेट, बैरा बैंड पैराफिट, पिक कुर्क, सेनेगल फायर फ्रिज, चाइनीज कवेल, रोज रिंग पैराकिट, पलम हैंडेड पैराकीट हेमू, ग्रीन मुखिया आदि की अठखेलियां पर्यटक करीब से देख सकेंगे.