राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के गुलाब बाग में राजस्थान का पहला बर्ड पार्क बनकर तैयार, देखें ईटीवी भारत पर पहली तस्वीर - Bird Park in Udaipur Gulab Bagh

देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों के शहर उदयपुर के गुलाब बाग (Bird Park in Udaipur Gulab Bagh) में राजस्थान का पहला बर्ड पार्क बनकर तैयार हो चुका है. इसका उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर सकते हैं. यहां पर्यटकों को एशियन, ऑस्ट्रेलियन, अफ्रीकन, अमेरिकन परिंदों के दीदार हो सकेंगे.

Bird Park in Udaipur Gulab Bagh
उदयपुर के गुलाब बाग में राजस्थान का पहला बर्ड पार्क

By

Published : May 9, 2022, 7:32 PM IST

उदयपुर. लेकसिटी के गुलाब बाग में राजस्थान का पहला बर्ड पार्क बनकर तैयार हो चुका है और जल्दी ही (Rajasthan First Bird Park) इसका शुभारंभ होने जा रहा है. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों के शहर उदयपुर में हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं. अब पर्यटक गुलाब बाग में कई देशों के कई प्रजातियों के रंग-बिरंगे परिंदों की चहचहाहट को नजदीक से देख और सुन सकेंगे.

4 देशों के 28 प्रजातियों के परिंदों के होंगे दीदार:बर्ड पार्क के प्रभारी एवं उप वन संरक्षक डॉ अजीत ऊंचाई ने बताया कि बर्ड पार्क में पर्यटकों को एशियन, ऑस्ट्रेलियन, अफ्रीकन, अमेरिकन परिंदों के दीदार हो सकेंगे. इसमें कुल 28 प्रजातियों के पक्षियों को रखा जाएगा. जिसमें मकाऊ, काकाटू, सेनेगल पैरेट, बैरा बैंड पैराफिट, पिक कुर्क, सेनेगल फायर फ्रिज, चाइनीज कवेल, रोज रिंग पैराकिट, पलम हैंडेड पैराकीट हेमू, ग्रीन मुखिया आदि की अठखेलियां पर्यटक करीब से देख सकेंगे.

उदयपुर के गुलाब बाग में राजस्थान का पहला बर्ड पार्क

पढे़ं-चूं चूं करती आई चिड़िया! झालाना के पंछियों का संसार

11.49 करोड़ की लागत से बना है बर्ड पार्क:इस पार्क का निर्माणकरीब 11.49 करोड़ रुपए की लागत (Bird Park in Udaipur Gulab Bagh) से किया गया है. पर्यटन विभाग, वन विभाग, नगर निगम, और यूआईटी ने संयुक्त रूप से इसका निर्माण करवाया है. करीब 5.11 एक्टिवेट क्षेत्र में फैले हुए गुलाबबाग के 3.85 हेक्टेयर में बर्ड पार्क का निर्माण किया गया है.

महाराणा सज्जन सिंह ने की थी स्थापना: गुलाब बाग जंतुआलय की स्थापना 1878 में तत्कालीन मेवाड़ शासक महाराणा सज्जन सिंह ने की थी. ये चिड़ियाघर भारत का छठा प्राचीन चिड़ियाघर है. इसे सज्जन निवास बाग के नाम से स्थापित किया गया था, जिसे आज गुलाब बाग के नाम से जाना जाता है. चिड़ियाघर के सभी वन्यजीवों को वर्ष 2015 में तैयार किए गए सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details