राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गलतफहमी में ना रहें कटारिया...अब नहीं मिल रही तवज्जो : मीणा

राजस्थान BJP प्रदेश कार्यकारिणी में उदयपुर से एक भी कार्यकर्ता को शामिल नहीं किया गया है. जिस पर रघुवीर मीणा ने कटारिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए और अब जमीनी हकीकत समझ जानी चाहिए.

rajasthan news, BJP प्रदेश कार्यकारिणी
मीणा ने कटारिया पर किया तंज

By

Published : Aug 6, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Aug 6, 2020, 10:02 AM IST

उदयपुर.राजस्थान की बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी का हाल ही में विस्तार हुआ, लेकिन इसमें उदयपुर से किसी कार्यकर्ता को शामिल नहीं किया गया. इसको लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा ने कटारिया को घेरते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अब उनकी ही पार्टी के नेता तवज्जों नहीं दे रहे. अब उनको किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए.

मीणा ने कटारिया पर कसा तंज

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा का कहना है कि कटारिया का उनकी ही पार्टी में अब मान सम्मान नहीं रहा. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण भाजपा प्रदेश की कार्यकारिणी विस्तार है. प्रदेश BJP कार्यकारिणी विस्तार के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर निशाना साधते हुए मीणा ने कहा कि उदयपुर से इस कार्यकारिणी में एक भी BJP कार्यकर्ता को शामिल नहीं किया गया है, जबकि उदयपुर से छोटे जिलों के कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को राहत, अग्रिम जांच के आदेश पर रोक

ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि पार्टी में उनकी क्या कद है. रघुवीर मीणा यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने कटारिया पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए और जमीनी हकीकत अब समझ जानी चाहिए.

बता दें कि हाल ही में राजस्थान की भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार हुआ, लेकिन इसमें उदयपुर से किसी भी कार्यकर्ता को शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में अब विपक्ष इस पूरे मामले को मुद्दा बनाकर उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया और उदयपुर भाजपा को घेरने की तैयारी में है.

Last Updated : Aug 6, 2020, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details