उदयपुर. प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो गया है. 29 अप्रैल को मतदान प्रतिशत में खासा इजाफा देखने को मिला. जिसके बाद दोनों राजनीतिक दल इसे अपने-अपने पक्ष में बता रहे हैं. उदयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने बढ़े हुए मतदान प्रतिशत को प्रदेश की जनता का गुस्सा करार दिया है. मीणा ने कहा कि प्रदेश की जनता में मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल को लेकर गुस्सा है, जिसे वोट के माध्यम से बाहर निकाला है.
मोदी सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से के कारण बढ़ा मतदान प्रतिशत : रघुवीर मीणा
उदयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने बढ़े हुए मतदान प्रतिशत को प्रदेश की जनता का गुस्सा करार दिया है. मीणा ने कहा कि प्रदेश की जनता में मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल को लेकर गुस्सा है, जिसे वोट के माध्यम से बाहर निकाला है.
रघुवीर मीणा ने कहा कि पहले चरण की 13 सीटों पर बढ़े मतदान प्रतिशत का सीधा फायदा कांग्रेस पार्टी को होगा. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बार उनकी पार्टी प्रदेश में लगभग 15 से 20 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
वहीं बीजेपी के नेताओं द्वारा 21 सीटों पर जीत दर्ज करने की बात पर रघुवीर मीणा ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेता खुद ही अपने आप को पिछड़ा हुआ मान रहे हैं. उनको तो पिछली बार की तरह 25 सीटें जीतने की बात कहनी चाहिए थी. लेकिन उन्हें भी पता है इस बार उनकी सीटें नहीं आने वाली है.