राजस्थान

rajasthan

उदयपुरः MB हॉस्पिटल के बाल चिकित्सालय की नर्सरी की बिजली गुल, बच्चों को किया दूसरे नर्सरी में किया शिफ्ट

By

Published : Jan 20, 2021, 7:53 PM IST

उदयपुर के महाराणा भोपाल अस्पताल में बुधवार को अस्पताल की बिजली गुल हो गई. जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. मरीजों को भी इस दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ा. बिजली गुल हो जाने से हॉस्पिटल प्रशासन ने तुरंत नर्सरी में भर्ती बच्चों को दूसरे नर्सरी में शिफ्ट किया.

महाराणा भोपाल अस्पताल में बिजली गुल, Power failure in Maharana Bhopal Hospital
बाल चिकित्सालय की नर्सरी की बिजली गुल

उदयपुर. जिले के महाराणा भोपाल अस्पताल में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल में बिजली गुल हो गई. जानकारी के अनुसार महाराणा भोपाल चिकित्सालय में लापरवाही की वजह से बाल नर्सरी में करीब 2 घंटे तक बिजली बंद होने की सूचना प्राप्त हुई.

बिजली गुल हो जाने से हॉस्पिटल प्रशासन ने तुरंत नर्सरी में भर्ती बच्चों को दूसरे नर्सरी में शिफ्ट किया. वहीं, मरीजों को भी इस दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ा. एकाएक बिजली गुल हो जाना हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. ऐसे में नर्सरी के भर्ती बच्चों की जान से खिलवाड़ भी हो सकता था.

पढ़ेंःउर्दू शिक्षक और मदरसा पैराटीचर्स अपनी मांग पर अड़े...'मुख्यमंत्री से वार्ता तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन धरना'

हालांकि, बाद में हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय के लिए बिजली जरूर गई थी, लेकिन वह भी टेक्निकल खराबी की वजह से हुआ था. बाद में खराबी को सुधार दिया गया. कुछ ज्यादा समय तक बिजली नहीं गई. मुझे जब तक जानकारी मिली तब तक लाइन सुधर चुकी थी. इस बीच भी हमारी व्यवस्थाएं ठीक रही किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन वहीं मरीजों का कहना था कि एकाएक हुई बिजली बंद से समस्या का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details