राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः देह व्यापार का पर्दाफाश, 13 युवतियों समेत 10 दलाल गिरफ्तार - Rajasthan News

उदयपुर पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 5 स्थानों पर योजनाबद्ध तरीके से छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने 13 युवतियों समेत 10 दलालों को गिरफ्तार किया है.

police exposed prostitution in udaipur, उदयपुर में देह व्यापार
देह व्यापार का भंडाफोड़

By

Published : Mar 17, 2020, 9:11 PM IST

उदयपुर. शहर में पुलिस ने मंगलवार को शहर में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने पांच स्थानों पर छापे मार कार्रवाई की. जिसमें 13 युवतियों समेत 10 संचालकों को गिरफ्तार किया है.

देह व्यापार का भंडाफोड़

बता दें कि पिछले कुछ समय से उदयपुर देह व्यापार का अड्डा बनता जा रहा था. ऐसे में लंबे समय से पुलिस को इस मामले की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद में उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने पांच विभिन्न टीमों का गठन किया. इन्हीं टीमों ने बोगस ग्राहक बन शहर में 5 जगहों पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. बता दें कि इस पूरे मामले में युवतियां राजस्थान की नहीं है, बल्कि असम बंगाल दिल्ली की रहने वाली है. जबकि देह व्यापार करवाने वाले संचालक उदयपुर के हैं पांच स्थानों में से दो होटल्स और तीन जगह मकानों पर देह व्यापार किया जा रहा था.

ये पढ़ेंःलेक सिटी उदयपुर में दिख रहा कोरोनावायरस का आतंक, पर्यटक भी आने से कतरा रहे

उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि शहर में लंबे समय से इस तरह की शिकायतें सामने आ रही थी. जिसके बाद उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने योजनाबद्ध तरीके से इन सभी के खिलाफ आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल इस पूरे मामले का अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details