उदयपुर. शहर में पुलिस ने मंगलवार को शहर में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने पांच स्थानों पर छापे मार कार्रवाई की. जिसमें 13 युवतियों समेत 10 संचालकों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पिछले कुछ समय से उदयपुर देह व्यापार का अड्डा बनता जा रहा था. ऐसे में लंबे समय से पुलिस को इस मामले की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद में उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने पांच विभिन्न टीमों का गठन किया. इन्हीं टीमों ने बोगस ग्राहक बन शहर में 5 जगहों पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. बता दें कि इस पूरे मामले में युवतियां राजस्थान की नहीं है, बल्कि असम बंगाल दिल्ली की रहने वाली है. जबकि देह व्यापार करवाने वाले संचालक उदयपुर के हैं पांच स्थानों में से दो होटल्स और तीन जगह मकानों पर देह व्यापार किया जा रहा था.