उदयपुर. छात्रों को आज राहत मिली जब उदयपुर के विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी. बता दें की उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कर्मचारी संघ, अधिकारी संघ और सहायक कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर थे. जिसके चलते विश्वविद्यालय के मूल काम अटक गए थे. और छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन आज प्रशासनिक भवन में हुई बैठक के बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को समाप्त कर लिया है.
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कर्मचारीयों की पेन डाउन हड़ताल समाप्त
सातवें वेतन की मांग को लेकर पिछले 3 दिनों से जारी उदयपुर के विश्वविद्यालय कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गई. बता दें कि तीन दिनों से उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर थे.
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कर्मचारीयों की पेन डाउन हड़ताल समाप्त
गौरतलब है की बीते दिनों से उदयपुर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने सातवें वेतन की मांग के लिए हड़ताल पर चले गए थे. ऐसे में आम छात्रों को खासा परेशान होना पड़ रहा था. छात्र हित और अपनी मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन के सकारात्मक रवैया के बाद आज कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है.