उदयपुर.राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का असर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. साथ ही प्रदेश में आम जनता पर अब बिजली विभाग की मार ज्यादा पड़ रही है. ऐसा ही कुछ मामला उदयपुर में भी देखने को मिल रहा है, जहां बिजली विभाग का गड़बड़झाला अब आम जनता पर भारी पड़ता नजर आ रहा है.
किसान को भेजा 3 करोड़ से ज्यादा का बिल कोरोना काल से पिछले 6 महीने से जद्दोजहद कर रहे आमजन की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है. पहले कोरोना संक्रमण के चलते लोगों की आर्थिक रूप से कमर टूटी हुई है और ऊपर से उदयपुर के बिजली विभाग लोगों को करोड़ों रुपए के बिल भेज रही है.
पढ़ें-गहलोत सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता...
उदयपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित गिंगला गांव में बिजली विभाग ने किसान माना डांगी को 3,71,61,507 रुपए का बिल भेजा है. माना डांगी को यह बिल बिजली विभाग ने उसकी दुकान पर खपत हुई बिजली का दिया है. वहीं, किसान को इस बिल को विलंब तिथि के पहले चुकाने को कहा गया है. अगर यह बिल उसने नियमित तारीख को नहीं चुकाया तो उसे 7 लाख रुपए का विलंब शुल्क जमा कराना होगा. माना राम ने ग्रामीणों के सहयोग से बिजली विभाग से इस गलती को दूर करने की गुहार लगाई है.
बता दें कि उदयपुर में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी उदयपुर के कई अन्य इलाकों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है, जहां पर ऊर्जा विभाग की ओर से लाखों रुपए के फर्जी बिजली के बिल भेजे गए हैं.