राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पार्टी आलाकमान ने कहा है घर बैठे ही करें लोगों की सेवा, नहीं तो आपको भी हो सकता है कोरोना : भाजपा सांसद

कोरोना संक्रमण को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद घर बैठ फोन के माध्यम से आम लोगों की मदद करेंगे, यह कहना है उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा का. मंगलवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में मीणा ने कहा कि यह वायरस काफी खतरनाक है. ऐसे में हमें एहतियात के तौर पर घर में रहकर ही इसे हराना होगा.

By

Published : Mar 31, 2020, 5:25 PM IST

udaipur news, rajasthan news, MP Arjun lal meena, corona virus
सांसद अर्जुन लाल मीणा से खास बातचीत

उदयपुर. पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा रखा है. ऐसे में देश के सभी सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में ही मौजूद हैं और घर बैठ आम लोगों की हर संभव मदद की कोशिश में जुटे हैं. यह कहना है उदयपुर लोकसभा से सांसद अर्जुन लाल मीणा का. मंगलवार को उदयपुर में सांसद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

सांसद अर्जुन लाल मीणा से खास बातचीत

जिसमें मीणा ने कहा कि देश में कोरोना वायरस एक बहुत बड़ा खतरा बन गया है. ऐसे में हम सब को एकजुट होकर इस खतरे से निपटने की जरूरत है. सांसद मीणा ने कहा कि मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की है. साथ ही एक लाख रुपए अपना मासिक वेतन भी सहायता कोष में दिया है, ताकि आम लोगों की हर संभव मदद हो सके.

मीणा ने कहा कि उदयपुर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और मीडिया द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है. ऐसे में आम लोगों से यही अपील करूंगा कि वह लोग अपने घर में रहकर इस महामारी से बचें, ताकि हमारा देश सुरक्षित रह सके.

ये पढ़ेंःबोर्ड परीक्षा की फेक न्यूज का खंडन, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नहीं हुआ कोई निर्णयः मंत्री डोटासरा

इस दौरान जनता से दूरी के सवाल पर भी सांसद मीणा ने अपनी बात रखी और कहा कि पार्टी आलाकमान द्वारा हमें घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में सभी सांसद अपने घर में रहकर आम लोगों के हित में फोन से काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details