उदयपुर. पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा रखा है. ऐसे में देश के सभी सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में ही मौजूद हैं और घर बैठ आम लोगों की हर संभव मदद की कोशिश में जुटे हैं. यह कहना है उदयपुर लोकसभा से सांसद अर्जुन लाल मीणा का. मंगलवार को उदयपुर में सांसद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
जिसमें मीणा ने कहा कि देश में कोरोना वायरस एक बहुत बड़ा खतरा बन गया है. ऐसे में हम सब को एकजुट होकर इस खतरे से निपटने की जरूरत है. सांसद मीणा ने कहा कि मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की है. साथ ही एक लाख रुपए अपना मासिक वेतन भी सहायता कोष में दिया है, ताकि आम लोगों की हर संभव मदद हो सके.