उदयपुर.जिले के समीप कानोड़ कस्बे में एक सेठ को बंधक बनाकर 2 करोड़ रुपए की लूट की वारदात की चर्चाएं अभी कमी ही नहीं थी कि डबोक थाने से आधा किलोमीटर दूर बदमाशों द्वारा एसबीआई बैंक का एटीएम काटने का मामला भी सामने आ रहा है. डबोक थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन को काटा. ये पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
उदयपुर: बदमाशों ने की ATM लूटने की कोशिश, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
उदयपुर के डबोक थाना इलाके में चोरों द्वारा एसबीआई बैंक के एटीएम में लूट की कोशिश की गई. चोरों द्वारा एटीएम की मशीन को काट दिया गया था, लेकिन चोर नगदी ले जाने में सफल नहीं हो पाए. वहीं अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि थाने से महज आधा किलोमीटर दूर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं एटीएम लूट की बात करें तो सोमवार को खेरवाड़ा में भी बदमाशों ने एक एटीएम को काटने का प्रयास किया था, लेकिन अंदर की स्लाइड नहीं कटने की वजह से मशीन में पड़े 8 लाख नहीं निकल पाए.
बीते 24 घंटों में उदयपुर जिले की यह तीसरी बड़ी घटना है. जब पुलिस ने चोरी और लूट का प्रयास किया. इससे पहले कानोड़ में चोरों द्वारा दो करोड़ रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया और वहीं नजदीक बने डबोक थाने इलाके के एटीएम में चोरों ने लूट की कोशिश की. ऐसे में अब देखना होगा पुलिस लगातार बढ़ रहे अपराधों पर कब तक अंकुश लगा पाती है.