उदयपुर. तेज बारिश इतनी के कारण उदयपुर के चारदीवारी के बाजारों में पानी भर गया. मानसून के आखिरी दिन शनिवार को उदयपुर में इंद्रदेव जमकर मेहरबान हुए और लेक सिटी में अचानक तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. लगभग 1 घंटे हुई बारिश से शहर में जहां एक बार सर मौसम खुशनुमा हो गया तो वहीं शहर के कई इलाकों में पानी भर गया.
आपको बता दें कि मूसलाधार बारिश के चलते परकोटे के जगदीश चौक बड़ा बाजार इलाके में पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि पानी के साथ कई सामान भी बह निकले. इस दौरान कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारी खासे परेशान नजर आए.