उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में बुधवार को एक बार फिर सूर्य देव के तल्ख मिजाज ने गर्मी का असर बढ़ा दिया. तेज धूप के चलते शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. जिसके चलते हमेशा आबाद रहने वाली शहर की सड़कें सूनी दिखाई दी. गर्मी के कारण शहर की झीलें भी सूखने की कगार पर हैं.
उदयपुर में गर्मी का कहर, सूख रही हैं झीलें - rajasthan
लेक सिटी उदयपुर में आज एक बार फिर गर्मी का असर देखने को मिला. शहर में दिन चढ़ने के साथ ही सूर्य देव के तल्ख मिजाज ने जहां आम आदमी को परेशान कर दिया. तो वहीं हमेशा आबाद रहने वाली शहर की सड़कें सुनसान दिखाई दी. बता दें कि बढ़ती गर्मी के चलते उदयपुर में पेयजल सप्लाई व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है.
उदयपुर में गर्मी का असर, सूख रही हैं झीलें
अब उदयपुर के बाशिंदों को इंतजार है तो इंद्रदेव की मेहरबानी का की कब मौसम उदयपुर पर मेहरबान हो और राहत की बारिश उदयपुर पर बरसे. ताकि शहरवासियों को गर्मी से राहत मिले तो वहीं उदयपुर की पहचान यहां की झीलों में भी पानी आ सके. बता दें कि शहर में बढ़ती गर्मी के चलते पेयजल की किल्लत भी बढ़ गई है. शहर के कई इलाकों में 3 दिन में एक बार पानी सप्लाई किया जा रहा है. और इसका प्रमुख कारण शहर की सूखती झीलें हैं.