राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महंगी साइकिल और ब्रांडेड जूते सहित अन्य सामान चुराने वाली गैंग का खुलासा

उदयपुर में जिला पुलिस स्पेशल टीम ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए महंगी साइकिल, ब्रांडेड जूते और अन्य सामान चुराने वाले युवकों पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की साइकिल बरामद की है.

चोर गिरोह, साइकिल चोरी, उदयपुर में क्राइम, क्राइम न्यूज, udaipur news, crime news, Bicycle theft, Thief gang  Police special team
जिला पुलिस स्पेशल टीम ने की कार्रवाई

By

Published : Jan 22, 2021, 10:34 AM IST

उदयपुर.चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. महंगी साइकिल और ब्रांडेड जूते चप्पल और अन्य सामान चुराने वाले लोगों को जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 16 से 17 साल दो लड़के, जबकि एक अन्य को डिटेन कर भूपालपुरा थाने सौंपा गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त के घर से 30 लाख रुपए की कीमत की 14 साइकिलें, 20 जोड़ी जूते-चप्पल और जैकेट बरामद की है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के घरों में चोरी के ब्रांडेड जूते चप्पल तो खुद पहनते और 30 से 40 हजार की गियर वाली साइकिल को अपने ही पहचान वालों को कम कीमत में बेच देते थे.

यह भी पढ़ें:OMG! तीन बड़े कारोबारी समूह की 1,400 करोड़ की अघोषित आय उजागर, व्यवसायी के घर पर मिली सुरंग

पुलिस ने बताया कि चोर गिरोह इस प्रकार की अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. साथ ही उन्होंने साइकिल चोरी करना भी कबूला है. पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है और कितने लोग इनके साथ शामिल थे. एक साइकिल की कीमत 30 से 40 हजार मोटे टायर की होती थी. जबकि 5 से 10 हजार रुपए कीमत की साइकिल को चुराने का काम करते थे. वहीं पुलिस ने दर्जन भर ब्रांडेड जूते भी इनके यहां से बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details