राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में हादसा: सीमेंट गोदाम में लगी आग, चार दमकल गाड़ियां पहुंचीं

उदयपुर के सवीना क्षेत्र में शनिवार को एक सीमेंट गोदाम में आग (fire in Cement warehouse) लग गई. मौके पर चार दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

Cement warehouse caught fire
सीमेंट गोदाम में लगी आग

By

Published : Dec 11, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 11:06 PM IST

उदयपुर. उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में शनिवार को अचानक सीमेंट के एक गोदाम में आग (fire in Cement warehouse) लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की तेज उठती लपटें देख इलाके में अफरातफरी मच गई. गोदाम से तेज लपटों के साथ धुएं के गुबार भी उठने लगे. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रहीं हैं.

जानकारी के अनुसार सवीना थाना क्षेत्र में एक सीमेंट गोदाम में अचानक आग लग गई. गोदाम में बड़ी मात्रा में सीमेंट और प्लास्टिक के खाली कट्टे भरे हुए थे. सूचना पर नगर निगम से चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. आग किन कारणों से लगी फिलहाल इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

पढ़ें.Accident in churu: चूरू के सरदारशहर मेगा हाईवे पर ट्रक और बाइक में भिड़ंत, दोनों वाहनों में लगी आग...बाइक सवार युवक जिंदा जला

आग में प्लास्टिक के कट्टों के जलने के साथ ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. आसपास के लोगों को भी आसमान में उड़ते धुएं से परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि इस इस दौरान गोदाम में कोई मौजूद नहीं था. वहीं आग लगने की सूचना पर काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई.

Last Updated : Dec 11, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details