उदयपुर. जिले की सवीना थाना पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का शुक्रवार को भंडाफोड़ (Fake call center busted) किया है. फर्जी कॉल सेंटर से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. सवीना थानाधिकारी रवींद्र चारण को शुक्रवार को फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोकुल विलेज इलाके में बने एक मकान में दबिश देकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के आला अधिकारी जब फर्जी कॉल सेंटर पर पहुंचे तो अलग-अलग मोबाइल पर कुछ लोग बातें करते हुए नजर आए.
Udaipur Police Action: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार शातिर दबोचे गए - Rajasthan hindi news
उदयपुर में पुलिस (Udaipur Police Action) ने दबिश देकर एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर चला रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
जांच में सामने आया कि विदेशी कॉल सेंटर चला रहे आरोपी अलग-अलग स्कीम का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और उनसे पैसों की वसूली किया करते थे. सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध मकान पर दबिश दी तो फर्जी कॉल सेंटर पर काम करते हुए चार लोगों को पकड़ा है. इस फर्जी सेंटर पर पुलिस ने कंप्यूटर लैपटॉप और अन्य सामग्री भी जब्त की है. पुलिस की ओर से इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.